ETV Bharat / state

अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री, लगाई फटकार

जयारोग्य अस्पताल और स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़क गए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से लेकर डॉक्टरों की क्लास ले ली.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:56 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज एंग्री मिनिस्टर के रूप में दिखाई दिए. विश्वास सारंग ने जयारोग्य अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर भड़के. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से लेकर डॉक्टरों की क्लास ले ली.

UDS कंपनी को लगाई फटकार

दरअसल, विश्वास सारंग ने जयारोग्य अस्पताल और सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सारंग को कई मरीज इलाज के लिए परेशान होते हुए नजर आए, तो वहीं अटेंडरों के बैठने के स्थान पर गंदगी देख वह गुस्सा हो गए. एक बुजुर्ग महिला को उसका बेटा 4 दिनों से इधर से उधर स्ट्रेचर पर ले जाने से परेशान था. आनन-फानन में सारंग उस मरीज के पास पहुंच गए. मरीज की परेशानी और डॉक्टरों की गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर वह फिर से भड़क गए. वहीं सारंग ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का काम देख रही UDS कंपनी को भी फटकार लगाई, जहां एक महीने का पेमेंट भी रोकने के आदेश दे दिए गए.

अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री

टीकाकरण के दूसरे चरण में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा डोज


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में बाइपास सर्जरी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जो कमियां हैं, उनको व्यवस्थित किया जाए, ताकि मरीज को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हों.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज एंग्री मिनिस्टर के रूप में दिखाई दिए. विश्वास सारंग ने जयारोग्य अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर भड़के. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से लेकर डॉक्टरों की क्लास ले ली.

UDS कंपनी को लगाई फटकार

दरअसल, विश्वास सारंग ने जयारोग्य अस्पताल और सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सारंग को कई मरीज इलाज के लिए परेशान होते हुए नजर आए, तो वहीं अटेंडरों के बैठने के स्थान पर गंदगी देख वह गुस्सा हो गए. एक बुजुर्ग महिला को उसका बेटा 4 दिनों से इधर से उधर स्ट्रेचर पर ले जाने से परेशान था. आनन-फानन में सारंग उस मरीज के पास पहुंच गए. मरीज की परेशानी और डॉक्टरों की गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर वह फिर से भड़क गए. वहीं सारंग ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का काम देख रही UDS कंपनी को भी फटकार लगाई, जहां एक महीने का पेमेंट भी रोकने के आदेश दे दिए गए.

अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री

टीकाकरण के दूसरे चरण में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा डोज


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में बाइपास सर्जरी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जो कमियां हैं, उनको व्यवस्थित किया जाए, ताकि मरीज को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.