ग्वालियर। ग्वालियर के शारदा विहार में एक संक्रमित दंपती के घर से चोर लाखों के गहने और नकदी पार कर ले गए. यहां दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई है. जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त दंपति एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. चोरी का पता उस समय लगा, जब संक्रमित का बेटा घर को सैनेटाइज कराने पहुंचा. वहीं पुलिस को घर संक्रमित होने पर जांच में परेशानी आ रही है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम
घर संक्रमित होने के कारण जांच में आई दिक्कत
दरअसल, शारदा विहार निवासी राजेश कुमार यूपी के जालौन में जॉब करते हैं. यहां उनके बुजुर्ग मां-पिता रहते हैं. दो दिन पहले बीमार होने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बेटा जालौन से आया और उनको एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. रात को अस्पताल में ठहरने के बाद जब बेटा राजेश अपने घर को सैनिटाइज कराने के लिए शारदा विहार पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे पर लगे ताले टूटे पड़े हुए थे. अंदर जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा खुली पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन स्पॉट पर बाहर से ही निरीक्षण किया. सूने घर से चोर चेन, मंगलसूत्र, कान के बाले, अंगूठियां, आधा किलो चांदी, 90 हजार रुपए नकद सहित करीब 4 लाख रुपए का सामान ले गए हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.