ETV Bharat / state

सट्टा कारोबारियों का वीडियो वायरल, सात आरोपी गिरफ्तार - strict action against bookies

ग्वालियर में सट्टा कारोबारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसे वहीं के स्थानीय व्यक्ति ने एसपी को भेज सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए सात सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

Janakganj Police Station
जनकगंज थाना
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:54 PM IST

ग्वालियर। जिले में सट्टा कारोबारियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीच सड़क में सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. क्षेत्र के अज्ञात व्यक्ति ने चोरी छिपे सट्टा बुक करते लोगों का वीडियो बनाकर एसपी को भेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस मामले में एसपी ने सट्टा कारोबारियों को पकड़ने के लिए टीम भेजकर सात सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी फरार हैं.

सट्टा कारोबारियों का वीडियो वायरल

जनकगंज थाना क्षेत्र में सट्टे के अड्डे दोबारा चालू हो गए, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी की, लेकिन पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई की, जबकि सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में पाटनकर के बाड़े में सट्टे का अड्डा चलाने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू कुशवाहा की गुंडई से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने उसे सबक सिखाने की ठान ली और लोगों ने सट्टे की पर्ची काटते हुए जीतू और उसके गुड्डों का चुपचाप वीडियो बना लिया. इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने एसपी अमित सांघी को सोशल मीडिया में भेज कर उसे वायरल कर दिया है.

मामले में वीडियो मिलते ही एसपी ने तत्काल क्राइम ब्रांच को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम सादा वर्दी में पाटनकर बाड़ा जा पहुंची, जहां सटोरियों को पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से घेराबंदी की. पुलिस ने सट्टा पर्ची काट रहे सात लोगों को पकड़ा है, लेकिन मौके पर जीतू सटोरिया नहीं मिला. ऐसे में क्राइम ब्रांच सात बुकी लेकर थाने पहुंची, जहां सट्टा कारोबारियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश में जुट गई है.

ग्वालियर। जिले में सट्टा कारोबारियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीच सड़क में सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. क्षेत्र के अज्ञात व्यक्ति ने चोरी छिपे सट्टा बुक करते लोगों का वीडियो बनाकर एसपी को भेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस मामले में एसपी ने सट्टा कारोबारियों को पकड़ने के लिए टीम भेजकर सात सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी फरार हैं.

सट्टा कारोबारियों का वीडियो वायरल

जनकगंज थाना क्षेत्र में सट्टे के अड्डे दोबारा चालू हो गए, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी की, लेकिन पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई की, जबकि सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में पाटनकर के बाड़े में सट्टे का अड्डा चलाने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू कुशवाहा की गुंडई से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने उसे सबक सिखाने की ठान ली और लोगों ने सट्टे की पर्ची काटते हुए जीतू और उसके गुड्डों का चुपचाप वीडियो बना लिया. इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने एसपी अमित सांघी को सोशल मीडिया में भेज कर उसे वायरल कर दिया है.

मामले में वीडियो मिलते ही एसपी ने तत्काल क्राइम ब्रांच को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम सादा वर्दी में पाटनकर बाड़ा जा पहुंची, जहां सटोरियों को पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से घेराबंदी की. पुलिस ने सट्टा पर्ची काट रहे सात लोगों को पकड़ा है, लेकिन मौके पर जीतू सटोरिया नहीं मिला. ऐसे में क्राइम ब्रांच सात बुकी लेकर थाने पहुंची, जहां सट्टा कारोबारियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.