ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाने के दो आरक्षकों का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. फिलहाल ये पता नहीं चला है कि ये पैसे किसने और क्यों दिए, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के पास वायरल वीडियो पहुंच गया है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस वायरल वीडियो की तस्दीक करने और आरक्षकों के खिलाफ सबूत मिलने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. दरअसल किसी केस के सिलसिले में 2 लोग बहोडापुर थाने पहुंचे थे, जहां मौजूद प्रशांत सिंह और बजरंग सिंह नाम के आरक्षक ने उनसे पैसे लिए.
पैसे देने वाले ने वीडियो वायरल कर दिया है, लेकिन अपने नाम का खुलासा नहीं किया है. मीडिया के जरिए ये वीडियो आईजी और एसपी के पास भी पहुंचा है. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.