ग्वालियर। कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं के साथ ही छात्रों का शिक्षण काम भी पिछड़ गया है. इसलिए जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति ने अपने यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक कर उन्हें स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन करने की सलाह दी है, ताकि छात्रों के एग्जाम आने पर उन्हें कोर्स कंप्लीट संबंधी शिकायत न रहे.
लॉकडाउन के कारण जीवाजी विश्वविद्यालय की बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय से 8 जिलों के करीब 400 से ज्यादा महाविद्यालय एफलिएटेड हैं. ऐसे में जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्राचार्यों की बैठक लेकर सभी कॉलेज प्रबंधन को कहा है कि वे पीपीटी स्टडी मटेरियल और प्रोफेसर के लेक्चर कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दें.
जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी स्टडी मटेरियल को डालें, विश्वविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद जब छात्रों की परीक्षाएं कराई जाएंगी तो उन्हें ये महसूस न हो कि उनका कोर्स कंप्लीट नहीं हुआ है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लेक्चर और स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन करने की कॉलेज प्रबंधन को सलाह दी गई है. इस पर कुछ कॉलेजों ने अमल भी शुरू कर दिया है. कॉलेज की वेबसाइट पर स्टडी मैटेरियल व लेक्चर डालने के साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उन्हें अपलोड किया गया है.