ग्वालियर। पिछले दिनों ग्वालियर की सफाई व्यवस्था को लेकर सीएम ने नाराजगी दिखाते हुए ग्वालियर के नगर निगम आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. सीएम की कार्रवाई से अधिकारी सकते में आ गए है. नगरीय निकाय चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ग्वालियर की सड़कों पर नजर आए. ग्वालियर प्रवास पर आए निकुंज श्रीवास्तव ने शहर में भ्रमण कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और निगम के कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों का लाभ आम जनता को समय पर मिले.
7 फरवरी को मुख्यमंत्री आएंगे ग्वालियर
नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने निकायों के सीएमओ की बैठक ली. बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास सहित भवन निर्माण मंजूरी प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण व राजस्व वसूली आदि की समीक्षा की. वहीं ग्वालियर में बन रही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि 7 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आ रहे हैं. ऐसे में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसी को लेकर आज नगरीय प्रशासन आयुक्त ग्वालियर पहुंचे है.