ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में मरीजों का हंगामा, खराब खाना देने का लगाया आरोप - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के एक कोविड-19 केयर सेंटर से मरीजों का वीडियो सामने आया है. जिसमें मरीजों का कहना है कि यहां ना तो समय पर जांच हो पा रही है और ना ही उन्हें सही डाइट दी जा रही है. मरीजों का आरोप है कि उन्हें बटरा की दाल दी जा रही है और चावल भी कंट्रोल वाला खिलाया जा रहा है. जिससे उन्हें पेट की समस्या हो रही है.

Uproar by corona patients
कोरोना मरीजों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:17 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है, जहां दावा किया जा रहा है कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन कोविड-19 केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर हर दिन मरीजों के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां ना तो समय पर जांच हो पा रही है और ना ही उन्हें सही डाइट दी जा रही है. मरीजों का आरोप है कि उन्हें बटरा की दाल दी जा रही है और चावल भी कंट्रोल वाला खिलाया जा रहा है. जिससे उन्हें पेट की समस्या हो रही है.

कोरोना मरीजों का हंगामा

ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा महाराजपुरा स्थित शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, आईटीएम कॉलेज, एमपीसीटी डेंटल कॉलेज सहित आधा दर्जन से ज्यादा कोविड-19 सेंटर बनाए गए हैं. जहां मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है, लेकिन शुरुआत में मरीजों की सही देखरेख नहीं हो पा रही है. मरीजों का आरोप है कि उन्हें घटिया दाल और चावल खिलाए जा रहे हैं. जिससे उनका हाजमा बिगड़ गया है.

मरीजों का आरोप है कि उन्हे एक हॉल में बंद कर दिया गया है. वो पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं या नहीं यह भी पता नहीं चल पा रहा है. क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं आ रहे हैं. ना ही शिकायत के बावजूद खाने पर कोई ध्यान दिया जा रहा है. इस मामले में एडीएम किशोर कन्याल का कहना है कि मरीजों के लिए खाना तानसेन होटल से आता है. अगर ऐसी कोई बात है तो अधिकारियों से जांच कराई जाएगी.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है, जहां दावा किया जा रहा है कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन कोविड-19 केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर हर दिन मरीजों के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां ना तो समय पर जांच हो पा रही है और ना ही उन्हें सही डाइट दी जा रही है. मरीजों का आरोप है कि उन्हें बटरा की दाल दी जा रही है और चावल भी कंट्रोल वाला खिलाया जा रहा है. जिससे उन्हें पेट की समस्या हो रही है.

कोरोना मरीजों का हंगामा

ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा महाराजपुरा स्थित शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, आईटीएम कॉलेज, एमपीसीटी डेंटल कॉलेज सहित आधा दर्जन से ज्यादा कोविड-19 सेंटर बनाए गए हैं. जहां मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है, लेकिन शुरुआत में मरीजों की सही देखरेख नहीं हो पा रही है. मरीजों का आरोप है कि उन्हें घटिया दाल और चावल खिलाए जा रहे हैं. जिससे उनका हाजमा बिगड़ गया है.

मरीजों का आरोप है कि उन्हे एक हॉल में बंद कर दिया गया है. वो पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं या नहीं यह भी पता नहीं चल पा रहा है. क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं आ रहे हैं. ना ही शिकायत के बावजूद खाने पर कोई ध्यान दिया जा रहा है. इस मामले में एडीएम किशोर कन्याल का कहना है कि मरीजों के लिए खाना तानसेन होटल से आता है. अगर ऐसी कोई बात है तो अधिकारियों से जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.