ग्वालियर। जिले में मंगलवार को जयपुर की रहने वाली 3 महिलाओं ने पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौपाटी पर जमकर हंगामा किया. इनमें 2 महिलाएं एक पीड़ित महिला के समर्थन में आई थी. जो पीड़िता की मां और सहेली थी. पीड़िता ने अपने ससुरालवालों पर उसे और उसकी 3 बेटियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
- 8 साल से पिता के घर रह रही महिला
जयपुर की रहने वाली पीड़ित महिला की शादी पड़ाव थाना क्षेत्र के मरीमाता महल गांव में रहने वाले घनश्याम सेंगर से हुई थी. शादी के बाद महिला की लगातार 5 लड़कियां हुई, जिसमें 3 लड़कियां अभी जिंदा हैं. महिला का आरोप है कि इसे लेकर ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं, जिसके कारण वह पिछले 8 सालों से अपने पिता के घर रह रही है. महिला का कहना है कि उसका पति शराबी है, वह उसे ससुर-ननद के साथ मिलकर प्रताड़ित करता था.
सास ने बहू को घर से निकाला: दो बच्चों के साथ बहू ने डाला घर के बाहर डेरा
- लड़कियां भागकर मां के पास पहुंची
पिछले दिनों अपने पिता के घर परेशान होकर महिला की तीनों लड़कियां भी अपनी मां के घर जयपुर भाग आई थी. जिसके बाद इसे लेकर पड़ाव थाने में लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. महिला के मुताबिक, उसने पुलिस को एक वीडियो मैसेज कर बता दिया था कि तीनों लड़कियां उसके पास हैं और होली के बाद वह ग्वालियर लौट आएंगी. लेकिन पुलिस लड़कियों को उनकी नानी, मां और उसकी एक सहेली के साथ पकड़ कर ग्वालियर ले आई.
- महिलाओं ने पुलिस पर भी लगाए आरोप
महिला का कहना है कि उसकी लड़कियां कहां हैं, उसे बताया नहीं जा रहा है. उसका पर्स भी रख लिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि महिलाएं झूठ बोल रही हैं पुलिस लड़कियों के बयान लेने के बाद मामले पर उचित कार्रवाई करेगी. महिलाओं ने आगे पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी बेटियों को ससुराल वालों के साथ मिलकर छुड़ाया है, अब उन्हें थाने से भी भगा दिया गया है.