ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में जमकर बारिश हुई. मौसम में आई गिरावट की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर तो बुरा असर पड़ रहा है. वहीं अन्नदाता की फसल भी पूरी तरह तरह से बर्बाद होती नजर आ रही है. क्योंकि इस समय किसानों की पकी हुई फसल खेत में खड़ी है.
देशभर में लगातार कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ रहा है. लोगों को इंतजार है कि जल्द से जल्द तापमान बढ़ ताकि इस कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो सके, लेकिन इसके विपरीत मौसम में लगातार रोज बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इस बेमौसम बारिश और तापमान गिरने से लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक की माने तो मार्च में अब तक छह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं. जबकि सातवीं बार पश्चिमी विक्षोभ 30 मार्च को सक्रिय होने की संभावना है. बार-बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ही मौसम में बदलाव हो रहा है.