ETV Bharat / state

बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार अज्ञात बदमाशों ने फूंकी, मौके पर मिला बीजेपी का गमछा

ग्वालियर में एक बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार में आगजनी करने का मामला सामने आया है. आगजनी में कार बुरी तरह जल चुकी है, इस घटना में मौके से एक बीजेपी का गमछा मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Car fire
कार में आगजनी
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:50 PM IST

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी स्थित गली नंबर 1 देर रात बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार में आगजनी करने का मामला सामने आया है. आगजनी में कार बुरी तरह जल चुकी है. फरियादी बीजेपी कार्यकर्ता भी है, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कार के बोनट पर बीजेपी एक गमछा भी मिला है. पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नाका चंद्रबदनी स्थित गली नंबर 1 में दीपक रजक नामक व्यक्ति रहते हैं. पेशे से दीपक बिजली कंपनी में ठेकेदारी का काम करते हैं और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी कार घर से थोड़ा दूर सड़क किनारे खड़ी की थी. तभी आधी रात को उनके पड़ोसी ने कार से धुआं निकलने की बात बताई. बाद में दोनों ने पहुंचकर देखा तो कार में आग लगी थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर आग बुझाई.

bjp
कार के पास मिला बीजेपी का गमछा

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दीपक रजक का कहना है कि किसी ने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया है. आगजनी की वजह से कार बाहरी तौर पर जल चुकी है. अंदर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में की जांच की जा रही है.

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी स्थित गली नंबर 1 देर रात बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार में आगजनी करने का मामला सामने आया है. आगजनी में कार बुरी तरह जल चुकी है. फरियादी बीजेपी कार्यकर्ता भी है, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कार के बोनट पर बीजेपी एक गमछा भी मिला है. पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नाका चंद्रबदनी स्थित गली नंबर 1 में दीपक रजक नामक व्यक्ति रहते हैं. पेशे से दीपक बिजली कंपनी में ठेकेदारी का काम करते हैं और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी कार घर से थोड़ा दूर सड़क किनारे खड़ी की थी. तभी आधी रात को उनके पड़ोसी ने कार से धुआं निकलने की बात बताई. बाद में दोनों ने पहुंचकर देखा तो कार में आग लगी थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर आग बुझाई.

bjp
कार के पास मिला बीजेपी का गमछा

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दीपक रजक का कहना है कि किसी ने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया है. आगजनी की वजह से कार बाहरी तौर पर जल चुकी है. अंदर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.