ETV Bharat / state

..तो इसलिए निकाल रहे हैं आशीर्वाद यात्रा!  हो हल्ला के कारण मंत्रियों का नहीं हुआ था introduction, अब जनता को 'चेहरा' दिखाएंगे - कांग्रेस

जन आशीर्वाद यात्रा की तहत ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी बघेल. उन्होंने कहा कि जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है उसके बाद जब भी सदन लगता है तो पहले दिन कई नए मंत्रियों का परिचय सदन में कराया जाता है, लेकिन संपूर्ण विपक्ष ने एक राय होकर मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया. यही कारण है कि हम लोग अब जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.

Minister SP Baghel
मंत्री एसपी बघेल
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 2:30 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी बघेल (SP Baghel) जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के तहत ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद जब सदन लगता है तो पहले दिन नए मंत्रियों का परिचय सदन में कराया जाता है, लेकिन संपूर्ण विपक्ष ने एक राय होकर मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया. यही कारण है कि हम लोग अब जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्याय की अवधारणा थी कि अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाए जाये. इसी अवधारणा के तहत बीजेपी चल रही है.

महंगाई के सवाल पर कहा
केंद्रीय मंत्री ने महंगाई के सवाल पर कहा कि केवल एक बात से किसी के चेहरे से मुस्कान नहीं जाती है. देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों को शौचालय, गैस और हर महीने मुफ्त राशन देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया था कि उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को सिलेंडर तो दिए गए, लेकिन उन लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह सिलेंडर भरवा सकें. इस पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मनरेगा के तहद लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है. यदि वह नहीं भरवा रहे हैं तो उनका विषय है.


जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे सिंधिया, इंदौर एयरपोर्ट से लेकर देवास के बीच समर्थकों का जमावड़ा, 3 दिन में चार जिलों की करेंगे यात्रा

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्री का बयान
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय मंत्री न कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें तय होती हैं. राज्य सरकार केवल जीएसटी तय कर सकता है. आरक्षण को लेकर मंत्री ने कहा कि अभी हाल में ही केंद्र सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है. अब उसे राज्यों को अपने हिसाब से लागू करना है.

ग्वालियर चंबल अंचल जन आशीर्वाद यात्रा
वहीं, राहुल गांधी के टि्वटर हैक होने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी कानून का पर्याय नहीं है. सोशल मीडिया के अपने नियम हैं. देश संविधान और कानून से चलता है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल की जन आशीर्वाद यात्रा इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में है. वह लगातार अलग-अलग जिलों में जा रहे है.

ग्वालियर। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी बघेल (SP Baghel) जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के तहत ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद जब सदन लगता है तो पहले दिन नए मंत्रियों का परिचय सदन में कराया जाता है, लेकिन संपूर्ण विपक्ष ने एक राय होकर मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया. यही कारण है कि हम लोग अब जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्याय की अवधारणा थी कि अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाए जाये. इसी अवधारणा के तहत बीजेपी चल रही है.

महंगाई के सवाल पर कहा
केंद्रीय मंत्री ने महंगाई के सवाल पर कहा कि केवल एक बात से किसी के चेहरे से मुस्कान नहीं जाती है. देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों को शौचालय, गैस और हर महीने मुफ्त राशन देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया था कि उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को सिलेंडर तो दिए गए, लेकिन उन लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह सिलेंडर भरवा सकें. इस पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मनरेगा के तहद लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है. यदि वह नहीं भरवा रहे हैं तो उनका विषय है.


जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे सिंधिया, इंदौर एयरपोर्ट से लेकर देवास के बीच समर्थकों का जमावड़ा, 3 दिन में चार जिलों की करेंगे यात्रा

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर केंद्रीय मंत्री का बयान
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय मंत्री न कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें तय होती हैं. राज्य सरकार केवल जीएसटी तय कर सकता है. आरक्षण को लेकर मंत्री ने कहा कि अभी हाल में ही केंद्र सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है. अब उसे राज्यों को अपने हिसाब से लागू करना है.

ग्वालियर चंबल अंचल जन आशीर्वाद यात्रा
वहीं, राहुल गांधी के टि्वटर हैक होने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी कानून का पर्याय नहीं है. सोशल मीडिया के अपने नियम हैं. देश संविधान और कानून से चलता है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल की जन आशीर्वाद यात्रा इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में है. वह लगातार अलग-अलग जिलों में जा रहे है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.