ग्वालियर। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, इस दौरान वो सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे. उसके बाद यात्रा एवं पर्यटन संस्थान में प्रबंधन के साथ बैठक की और आगामी गतिविधियों की जानकारी ली. ग्वालियर- चंबल संभाग के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये बात बिल्कुल सही है कि, कोरोना संकट की वजह से पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन हम लोगों को हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है. जिस दिन सब कुछ ठीक होगा, उस दिन टूरिज्म इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ेगी और सब कुछ रिकवर कर लेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि, 6 जुलाई से देशभर के सभी ऐतिहासिक स्थलों को खोल दिया गया है. अब स्थानीय स्तर पर सरकार और कलेक्टर को देखना है कि, वहां के कोरोना के हालातों के मुताबिक चालू करना है, या बंद रखना है.