ग्वालियर। ग्वालियर में इस समय नगरीय निकाय के चुनावों के टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो रही है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में बैठक में शामिल होने के बाद सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां सुबह से ही उनके समर्थक अपना बायोडाटा लेकर उनके बंगले पर पहुंच गए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी समर्थकों से बातचीत की और उनका बायोडाटा भी लिया.
जल्द होगी नामों की घोषणा : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि बीजेपी आलाकमान ने बैठक और विचार मंथन कर नाम फाइनल कर दिए हैं. जल्दी ही नामों की घोषणा हो जाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खुद उनके दिल्ली जाने के सवाल पर कहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. मैं यहां हूं तो मुझे दिल्ली जाना ही है. सीएम की गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक है.
टिकट को लेकर कहीं कोई पेच नहीं : दिल्ली किसी तरह की कोई टिकट की चर्चा नहीं होनी है. कुछ लोगों को केवल गलतफहमी हुई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में महापौर के टिकट को लेकर सिंधिया और उनके बीच पेच फंसे होने के सवाल पर कहा कि कहीं कोई पेच नहीं है. सारे नाम तय हैं. हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
महापौर उम्मीदवारों को लेकर मचा घमासान : बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा दो दिन तक चली कोर ग्रुप की बैठक में महापौर प्रत्याशियों के नाम नहीं तय कर सकी. रविवार को सिंधिया की शिवराज से मुलाकात के बाद उम्मीद थी की देर रात तक सूची जारी हो जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसा माना जा रहा है कि आम सहमति नहीं बनने की मुख्य वजह है सिंधिया, तोमर जैसे नेताओं का अपने लोगों के लिए टिकट की मांग करना है. ऐसे में अब महापौर के प्रत्याशियों के लिए दिल्ली को दखल देने पड़ेगा.
(BJP Mayor candidates list not finalized) (MP local bodies election 2022) (Union Minister Narendra Singh Tomar said) (All candidates of mayor and councilor are final)