ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद का वोट डालने के बाद कहा कि प्रदेश में जो माहौल है, वो बीजेपी के फेवर में है. लोगों को बीजेपी पर विश्वास है. कांग्रेस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. लोग जानते हैं कि कांग्रेस की नीति कैसी है.
सभी निकायों में बीजेपी ही जीतेगी : उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मत का बहुत महत्व है. इसलिए वोट डालने के लिए आया हूं. वहीं उन्होंने शहर की जनता से अपील की कि घर से निकल कर लोकतंत्र के महापर्व में बाहर निकलें और अपने मत का प्रयोग करें. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कांग्रेस द्वारा जीत के दावे को लेकर कहा कि जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक हर किसी को सपना देखने का अधिकार है. बीजेपी सभी निकायों को प्रचंड बहुमत से जीतेगी. (Union Minister Narendra Singh Tomar voting) (Narendra Singh Tomar criticism Congress)