ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. आप मुझे जानते हैं कि मैं कोई राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन मैं बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता हूं. मैं इतना कह सकता हूं कि स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना रही है. हम पांचवीं बार प्रदेश में जनता के आशीर्वाद और जनता की सेवा के लिए सरकार बनाएंगे. ये सरकार जनता की सेवा के लिए चलेगी." Scindia On Digvijay
चुनाव के समय मंदिर जाते हैं कांग्रेस नेता : हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साक्षात्कार के दौरान कहा था कि जब भी हम मंदिर जाने लगते हैं तो भाजपा नेता घबराने लगते हैं. इस पर सिंधिया ने कहा "अब जो लोग केवल चुनावी समय में मंदिर जाते हैं, उससे हमें घबराने या ना घबराने का कोई मतलब ही नहीं है. मंदिर जाना या ना जाना यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह आपकी अंतरात्मा की आवाज और पुकार है, पर यह तो बड़ा अजीब संयोग है कि चुनाव आते हैं तो अमरकंटक से ओंकारेश्वर तक, ओंकारेश्वर से महाकाल तक, महाकाल से कोटेश्वर तक, कोटेश्वर से पीतांबरा पीठ तक और पीतांबरा पीठ से ओरछा रामराजा तक कांग्रेस के नेता नजर आते हैं. 5 साल तक ये सभी गायब रहे." Scindia On Digvijay
ये खबरें भी पढ़ें... |
10 साल में कांग्रेस ने क्या किया : सिंधिया ने कहा "कांग्रेस के पास 10 साल थे तो राम मंदिर क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस के पास 10 साल थे तो कांग्रेस ने उज्जैन में महाकाल लोक क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस के पास 10 साल थे तो संत रविदास जी का मंदिर क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस के पास 10 साल थे तो आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा जी के नाम पर जनजातीय दिवस क्यों नहीं आयोजित किया? अब बरसाती समय में उछल-उछल कर सब सामने आ रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है.' Scindia On Digvijay