ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया महल से निकलने के बाद वह सीधे दीपावली के दिन हुए एक अग्निकांड में घायल व्यक्ति से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद सिंधिया ने कहा कि मेरा दायित्व बनता है कि अपने लोगों के यहां दुख की घड़ी में जाऊं, सुख के समय भले ही न जाऊं.वहीं बीजेपी की बैठक पर सिंधिया ने कहा कि रविवार की बैठक विस्तृत रूप से हुई है. 8 घंटे लंबी चली बैठक में प्रदेश के चुनाव और राष्ट्रीय स्थिति को लेकर मंथन हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र सतत रूप से उभरा है.
वैक्सीनेशन में बनाया विश्व कीर्तिमान
वहीं कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब तक 108 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यह एक विश्व कीर्तिमान है. जलवायु के विषय में पीएम का वक्तव्य और विचारधारा अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने सराहा है. प्रधानमंत्री विश्व के इकलौते नेता के रूप में उभरे हैं. यह हम सब के लिए गर्व की बात है.
सिंधिया ने भुवनेश्वर-जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया
वहीं मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि देश और प्रदेश में जनकल्याण की योजनाएं घर-घर तक पहुंच रही हैं, जिसका नतीजा है कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव की चार में से तीन सीटें बीजेपी जीती है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर में हैं. वह इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.