ETV Bharat / state

कमलनाथ के पेट्रोल वाले ट्वीट पर कृषि मंत्री ने कांग्रेस की नीयत पर उठा दिया सवाल, नरोत्तम बोले- वोट की राजनीति नहीं करती भाजपा - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों पर घेरने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमपी सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. कृषि मंत्री ने कांग्रेस की नीयत को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं गृहमंत्री ने कांग्रेस पर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

narottam mishra
नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 12:44 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्र और भाजपा शासित राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर दिया है, तो कांग्रेस की राज्य सरकारों ने क्यों नहीं किया है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि बीजेपी वोटों की राजनीति को ध्यान में रखकर काम नहीं करती है, इसीलिए चुनाव के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए. इसे पहले भी घटाया जा सकता था.

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

कमलनाथ ने दाम कम होने पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (ex chief minister kamalnath) ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम घटाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि प्रदेश में इन उपचुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक तो सिखाया है, लेकिन थोड़ा कम. यदि यहां जनता अच्छा सबक सिखा देती तो प्रदेश में भी जनता को महंगाई से राहत वाले निर्णय देखने को मिलते. वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट और अतिरिक्त कर कम घटाया है. यह बढ़ोतरी के अनुपात में काफी कम है.

  • अभी जनता को महंगाई से और राहत चाहिए तो भाजपा को आगामी चुनावो में भी कड़ा सबक सिखाना होगा।
    अभी रसोई गैस के दामों में भी कमी के निर्णय की आवश्यकता है क्योंकि उसके दाम भी आसमान छू रहे है।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कमलनाथ को घेरा
ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (union agriculture minister narendra singh tomar) ने कहा कि केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं. दुख इस बात का है जो लोग जनता की नुमाइंदगी के लिए चिल्लाते हैं, उनकी सरकारों ने कम नहीं किये हैं. कांग्रेस के लोग बनावटी रोल प्ले करते हैं. जनता अब समझ चुकी है.तोमर ने कहा कि जब केंद्र ने टैक्स कम कर दिया और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी कम कर दिया और आप जनता के वकील हो और जनता की आवाज उठा रहे हो, तो आपकी सरकारों को भी कम करना चाहिए. कांग्रेस की भी तो राज्य सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि आप केंद्र सरकार को गाली भी दोगे और पैसा भी नहीं दोगे, तो ऐसी दोहरी जिंदगी कैसे चलेगी.

नरोत्तम ने किया पलटवार, कहा- वोटों की राजनीति नहीं करती भाजपा
कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल से टैक्स घटाना हमारी कार्यप्रणाली को बताता है. हमने इसके दाम चुनाव होने के बाद घटाए. इसे पहले भी घटाया जा सकता था. यह स्पष्ट है कि वोटों की राजनीति को ध्यान में रखकर बीजेपी काम नहीं करती, जबकि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ वोटों की राजनीति करती है.

प्रियंका और राहुल की तस्वीर पर साधा निशाना
उधर. प्रियंका गांधी द्वारा भाई दूज के मौके पर राहुल गांधी के साथ पुरान फोटो शेयर किए जाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. गृहमंत्री ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि भाई दूज पर यदि भाई को टीका करते तस्वीर आती तो क्या तकलीफ थी. यदि वे भाई दूज की तस्वीर डाल देते तो क्या हो जाता. गांधी परिवार की एक भी त्योहार पर फोटो दिखाई नहीं देती, जबकि वे दत्तात्रेय हिंदु हैं, जनेऊधारी हैं, हिंदू हैं. यह सब वह चुनाव में बन जाते हैं.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, विधानसभा चुनावों और सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

वहीं कृषि मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाध धाम यात्रा का उद्देश्य बहुत पवित्र बताया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में परमपूज्य शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण कर प्रधानमंत्री ने देश की एकता और सद्भाव का संदेश दिया है.

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्र और भाजपा शासित राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर दिया है, तो कांग्रेस की राज्य सरकारों ने क्यों नहीं किया है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि बीजेपी वोटों की राजनीति को ध्यान में रखकर काम नहीं करती है, इसीलिए चुनाव के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए. इसे पहले भी घटाया जा सकता था.

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

कमलनाथ ने दाम कम होने पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (ex chief minister kamalnath) ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम घटाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि प्रदेश में इन उपचुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक तो सिखाया है, लेकिन थोड़ा कम. यदि यहां जनता अच्छा सबक सिखा देती तो प्रदेश में भी जनता को महंगाई से राहत वाले निर्णय देखने को मिलते. वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट और अतिरिक्त कर कम घटाया है. यह बढ़ोतरी के अनुपात में काफी कम है.

  • अभी जनता को महंगाई से और राहत चाहिए तो भाजपा को आगामी चुनावो में भी कड़ा सबक सिखाना होगा।
    अभी रसोई गैस के दामों में भी कमी के निर्णय की आवश्यकता है क्योंकि उसके दाम भी आसमान छू रहे है।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कमलनाथ को घेरा
ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (union agriculture minister narendra singh tomar) ने कहा कि केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं. दुख इस बात का है जो लोग जनता की नुमाइंदगी के लिए चिल्लाते हैं, उनकी सरकारों ने कम नहीं किये हैं. कांग्रेस के लोग बनावटी रोल प्ले करते हैं. जनता अब समझ चुकी है.तोमर ने कहा कि जब केंद्र ने टैक्स कम कर दिया और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी कम कर दिया और आप जनता के वकील हो और जनता की आवाज उठा रहे हो, तो आपकी सरकारों को भी कम करना चाहिए. कांग्रेस की भी तो राज्य सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि आप केंद्र सरकार को गाली भी दोगे और पैसा भी नहीं दोगे, तो ऐसी दोहरी जिंदगी कैसे चलेगी.

नरोत्तम ने किया पलटवार, कहा- वोटों की राजनीति नहीं करती भाजपा
कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल से टैक्स घटाना हमारी कार्यप्रणाली को बताता है. हमने इसके दाम चुनाव होने के बाद घटाए. इसे पहले भी घटाया जा सकता था. यह स्पष्ट है कि वोटों की राजनीति को ध्यान में रखकर बीजेपी काम नहीं करती, जबकि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ वोटों की राजनीति करती है.

प्रियंका और राहुल की तस्वीर पर साधा निशाना
उधर. प्रियंका गांधी द्वारा भाई दूज के मौके पर राहुल गांधी के साथ पुरान फोटो शेयर किए जाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. गृहमंत्री ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि भाई दूज पर यदि भाई को टीका करते तस्वीर आती तो क्या तकलीफ थी. यदि वे भाई दूज की तस्वीर डाल देते तो क्या हो जाता. गांधी परिवार की एक भी त्योहार पर फोटो दिखाई नहीं देती, जबकि वे दत्तात्रेय हिंदु हैं, जनेऊधारी हैं, हिंदू हैं. यह सब वह चुनाव में बन जाते हैं.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, विधानसभा चुनावों और सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

वहीं कृषि मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाध धाम यात्रा का उद्देश्य बहुत पवित्र बताया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में परमपूज्य शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण कर प्रधानमंत्री ने देश की एकता और सद्भाव का संदेश दिया है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.