ETV Bharat / state

दो अज्ञात चोरों ने की एटीएम लूटने की कोशिश, पुलिस को देख मौक से भागे - gwalior

ग्वालियर में बीती रात दो बदमाशों ने एटीएम को अपनी चोरी का शिकार बनाना चाहा, लेकिन वह नाकाम रहे. बदमाश चोरी करने ही वाले थे कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और वह भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है. पढ़िए पूरी खबर...

2 Unknown thieves tried to rob ATM in gwalior
एटीएम को तोड़कर लूटने की कोशिश नाकाम, पुलिस को आता देख भागे चोर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:36 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है, दो अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया.

दो अज्ञात चोरों ने की एटीएम लूटने की कोशिश

इससे पहले अज्ञात चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते उससे पहले ही मौके पर पुलिस और गार्ड पहुंच गए, पुलिस को आता देख दोनों चोर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे पर एसबीआई के एटीएम में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. जैसी हो दोनों एटीएम तोड़कर पैसा लूट पाते मौके पर तुरंत पुलिस और गार्ड वहां पहुंच गए, चोरों ने जैसे ही पुलिस को आते देखा वो वहां से भाग निकले.

एटीएम पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सुबह होते ही जांच करने पहुंचे और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

ग्वालियर। लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है, दो अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया.

दो अज्ञात चोरों ने की एटीएम लूटने की कोशिश

इससे पहले अज्ञात चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते उससे पहले ही मौके पर पुलिस और गार्ड पहुंच गए, पुलिस को आता देख दोनों चोर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे पर एसबीआई के एटीएम में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. जैसी हो दोनों एटीएम तोड़कर पैसा लूट पाते मौके पर तुरंत पुलिस और गार्ड वहां पहुंच गए, चोरों ने जैसे ही पुलिस को आते देखा वो वहां से भाग निकले.

एटीएम पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सुबह होते ही जांच करने पहुंचे और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.