ग्वालियर। शहर के व्यापार मेले को आग ने अपनी चपेट में लिया है. आग ने 11 नंबर की छत्री के पास बनीं दो दुकानों को अपनी चपेट में लेते हुए लाखों का सामान जला कर राख कर दिया है. वहीं इस आग की चपेट में आने से एक युवक मामूली रूप से झुलस गया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. लेकिन यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.
दरअसल आज रविवार की दोपहर व्यापार मेले के 11 नंबर छत्री के पास 642 और 643 नंबर की अंजली खजाना और अंजली पापड़ की दुकान में अचानक से आग लग गई. श्री कृष्ण कुमार मित्तल भट्टी पर काम कर रहा था. उसी के पास रखे तेल से भरा टीन अचानक काम करते वक्त भट्टी के अंदर जा गिरा और आग बेकाबू हो गई. इस आग की चपेट में आने से श्री कृष्ण मामूली रूप से घायल हो गया है. बेकाबू आग ने दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
दुकान के अंदर रखा सारा सामान आग से जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आग की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर जा पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि आज 26 जनवरी है इस अवसर पर भारी मात्रा में लोक अपने परिवार के साथ मेला देखने के लिए गए हुए हैं. अगर आग बेकाबू होती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था.