ग्वालियर। जेल में कोरोना पॉजिटिव निकले एक कैदी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जेल पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कैदी फरार हो गया. जेल अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर दोनों प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. कंपू थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
कैदी की टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर रात करीबन साढ़े बारह बजे जब कैदी को अस्पताल से एंबूलेंस में बैठाया जाना था, तभी प्रहरियों को चकमा देकर कैदी भाग निकला. कैदी की तलाश में पुलिस और जेल प्रशासन ने अस्पताल परिक्षेत्र सहित आस-पास के इलाके में सघन सर्चिंग भी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मंगलवार सुबह कार्य में लापरवाही बरतने पर दोनों जेल प्रहरियों सोनू दंडौतिया और रामू गुप्ता को निलंबित कर दिया गया और कंपू थाने में इसकी रिपोर्ट कराई है. फिलहाल फरार कैदी की तलाश में पुलिस जुट गई है.
ग्वालियर केंद्रीय जेल में 5 जुलाई को मोबाइल चोरी के आरोप में शख्स को जेल भेजा गया था, लेकिन उससे पहले उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया था. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर तय निर्देशों का पालन करते हुए कैदी को जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराने भेजा गया था. इस दौरान कैदी को जेल प्रहरी सोनू दंडौतिया और रामू गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां से अस्पताल प्रबंधन ने कैदी को महाराजपुरा आइसोलेशन वार्ड रेफर कर दिया था.