ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की बाजारी कीमत 65 हजार रुपए की बताई जा रही है. तस्कर कार में सीट के नीचे बनाए गए एक विशेष लॉकर में रखकर शराब ला रहे थे. क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शराब तस्कर हरियाणा से कार में शराब लेकर ग्वालियर में खपाने आ रहे हैं. इस सूचना पर माधव नगर गेट के पास संदिग्ध कार को रोका गया. एक बार तो कार में देखने पर उसमें रखी शराब नजर नहीं आई लेकिन जब पुलिस ने सीट के नीचे बनाए गए विशेष लॉकर में देखा तो लगभग 11 पेटी अंग्रेजी शराब की रखी मिली है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके लोकल कनेक्शन की जानकारी ली जा रही है. हाईकोर्ट की रोक के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.