ग्वालियर। ग्वालियर में एक मकान पर कब्जा करने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों ही पक्षों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरसअल ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी के पास रहने वाला रिंकू कमरिया को रमेश पठान नाम के व्यक्ति ने एक महीने पहले अपना मकान 8 लाख 25 हजार में गिरवी रखा था. जिसके बाद रिंकू ने उसके एक कमरे पर ताला लगाकर कब्जा कर लिया. लेकिन कुछ दिनों बाद ही रमेश पठान ने रिंकू के परिवार में आने वाले राकेश कमरिया को मकान बेच दिया. वहीं जब शनिवार को राकेश उस मकान पर कब्जा करने पहुंचा तो रिंकू और राकेश के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 2 कार जब्त कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं दोनों ही पक्षों के खिलाफ पूर्व में थानों में काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने रिंकू और राकेश के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.