ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र के आईटीएम यूनिवर्सिटी के नजदीक बाइक पर जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों युवकों के शव सड़क के किनारे डिवाइडर के पास मिले हैं. जिस बाइक से दोनों युवक गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे, उसमें हल्के-फुल्के डेंट हैं. दोनों ही युवक यूपी के औरैया और कन्नौज जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस एक्सीडेट के सही कारण को तलाशने में लगी है.
सड़क दुर्घटना में दो मौसेरे भाइयों की मौत
पुलिस के मुताबिक औरैया और कन्नौज जिले में रहने वाले शिशुपाल और विश्वनाथ आपस में मौसेरे भाई हैं. लॉकडाउन के कारण वे अहमदाबाद से वापस अपने गांव आ गए थे. लॉकडाउन खुलने के बाद वो अहमदाबाद के लिए बुधवार की सुबह अपने घर औरैया से निकले थे. ग्वालियर डबरा मार्ग पर आईटीएम के नजदीक उनकी बाइक किस कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, अभी ये पूरी तरह साफ नहीं है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
माना जा रहा है कि, युवक अपने पास से गुजरे किसी भारी वाहन के अचानक निकलने से नियंत्रण खो बैठे और डिवाइडर से टकरा गए, जिससे सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौत हो गई. फिलहाल झांसी रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और लाशों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.