ग्वालियर: डबरा में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही परिवार के एक मासूम बच्ची समेत पति-पत्नी का शव बरामद किया गया है. दीदार कॉलोनी में रहने वाले पप्पू गोस्वामी का फांसी पर झूलता शव मिला है, जबकि पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है.
सूत्रों की मानें तो पप्पू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने बेटी और पत्नी की हत्या करने के बाद वह खुद ही फांसी पर झूल गया.
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश शुरु कर दी है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मामले की पूरी तहकीकात के बाद जल्द ही पुलिस खुलासा करने का दावा कर रही है.