ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहीं राजमाता विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर थीम रोड स्थित अम्मा महाराज की छतरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजमाता की बेटी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे.
सबसे पहले सुबह 9 बजे यशोधरा राजे सिंधिया अम्मा महाराज की छतरी पहुंची. जहां उन्होंने अपनी मां और प्रख्यात समाजसेवी राजनेता अम्मा महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कुछ ही देर बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अम्मा महाराज की छतरी पहुंचे. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया में अभी अपनी दादी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने उन्हें अपनी मां बताते हुए कहा कि देश में कहीं भी संकट की स्थिति हो राजमाता सरकार से पहले वहां हाजिर हो जाती थी.
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान में वहां आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में एक भजन भी गाया. सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह सहित कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं ने राजमाता की सेवाओं को याद किया और उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.