ETV Bharat / state

ग्वालियर का चिड़ियाघर अब 'दुर्गा, शिवाजी और सुल्तान' की अठखेलियों से होगा गुलजार

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में जन्मे बाघ के तीन शावकों का नाम दुर्गा, शिवाजी और सुल्तान रखा गया है.

गांधी प्राणी उद्यान
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 3:05 PM IST

ग्वालियर। चिड़ियाघर में पिछले साल अक्टूबर में जन्मे बाघ के तीन शावकों का नाम दुर्गा, शिवाजी और सुल्तान रखा गया है. ग्वालियर चिड़ियाघर में ये नन्हे शावक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन शावकों को देखने के लिए खासी तादाद में लोग चिड़ियाघर आ रहे हैं.

गांधी प्राणी उद्यान


वर्तमान में ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में बाघों की कुल संख्या 8 हो गई है. इनमें पांच बड़े बाघ मौजूद हैं, जिनके नाम शेर, यमुना, लव, शिखा और मीरा हैं. वहीं 29 अक्टूबर 2018 को मीरा बाघिन के 3 शावकों को जन्म देने के बाद वर्तमान में बाघों की कुल संख्या 8 हो गई है.


चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि तीनों शावकों के नाम होली के मौके पर रखे गए हैं. अब स्टाफ उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. साथ ही चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा हर साल इन तीनों नन्हे शावकों का जन्मदिन मनाने का फैसला भी लिया गया है. इनके जन्मदिन में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा.

ग्वालियर। चिड़ियाघर में पिछले साल अक्टूबर में जन्मे बाघ के तीन शावकों का नाम दुर्गा, शिवाजी और सुल्तान रखा गया है. ग्वालियर चिड़ियाघर में ये नन्हे शावक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन शावकों को देखने के लिए खासी तादाद में लोग चिड़ियाघर आ रहे हैं.

गांधी प्राणी उद्यान


वर्तमान में ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में बाघों की कुल संख्या 8 हो गई है. इनमें पांच बड़े बाघ मौजूद हैं, जिनके नाम शेर, यमुना, लव, शिखा और मीरा हैं. वहीं 29 अक्टूबर 2018 को मीरा बाघिन के 3 शावकों को जन्म देने के बाद वर्तमान में बाघों की कुल संख्या 8 हो गई है.


चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि तीनों शावकों के नाम होली के मौके पर रखे गए हैं. अब स्टाफ उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. साथ ही चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा हर साल इन तीनों नन्हे शावकों का जन्मदिन मनाने का फैसला भी लिया गया है. इनके जन्मदिन में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा.

Intro:ग्वालियर-ग्वालियर के चिड़ियाघर में पिछले साल अक्टूबर में जन्मे वाघ के तीन शावकों को अपने नाम मिल चुके है यहां आने वाले पर्यटक इन नन्हे शावकों को दुर्गा , शिवाजी और सुल्तान के नाम से जाने जाएंगे। इनमें एक मादा वाह डोनर शावक है यह तीनों शावक मीरा नामक मादा बाघ के है। होली के इस पवित्र पर्व के दौरान भाई दूज के त्योहार पर मिले नन्हे शावकों का अपने नाम का उपहार सैलानियों के बीच में भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।


Body:इन दिनों सेनानियों के लिए बाघिन मीरा के शावक पूरे गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में आकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए हैं। वर्तमान में बड़ी संख्या में पर्यटक इन नन्ही साहब को को देखने के लिए पहुंच रहे है।वर्तमान में गांधी प्राणी उद्यान में बाघ की कुल संख्या 8 हो गई है। इनमें पांच बड़ी बाघ मौजूद हैं जिनके नाम से शेर,यमुना, लव , शिखा और मीरा है वहीं 29 अक्टूबर 2018 को मीरा बाघिन द्वारा तीन दशकों को जन्म देकर वर्तमान में कुल संख्या 8 हो गई है।


Conclusion:डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि तीनों शाखाओं के नाम होली के त्यौहार पर रख दिए गए हैं । ऐसे में अब स्टाफ उसी के नाम से उन्हें पुकाते है। साथ ही चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा हर साल इन तीनो नन्हे शावकों का जन्मदिन मनाने का फैसला भी लिया है। जिनमें स्कूल के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न एक्टिविटी भी आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि सैलानियों के बीच होली के भाई दूज के इस पवित्र पर्व पर शावकों को दिए गए इन नाम से चिड़िया घर के अंदर ही खुशी की लहर देखी जा सकती है ।

बाईट- डॉ उपेंद्र यादब , चिड़ियाघर प्रभारी

बाईट- आशीष ,

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.