ग्वालियर। चिड़ियाघर में पिछले साल अक्टूबर में जन्मे बाघ के तीन शावकों का नाम दुर्गा, शिवाजी और सुल्तान रखा गया है. ग्वालियर चिड़ियाघर में ये नन्हे शावक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन शावकों को देखने के लिए खासी तादाद में लोग चिड़ियाघर आ रहे हैं.
वर्तमान में ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में बाघों की कुल संख्या 8 हो गई है. इनमें पांच बड़े बाघ मौजूद हैं, जिनके नाम शेर, यमुना, लव, शिखा और मीरा हैं. वहीं 29 अक्टूबर 2018 को मीरा बाघिन के 3 शावकों को जन्म देने के बाद वर्तमान में बाघों की कुल संख्या 8 हो गई है.
चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि तीनों शावकों के नाम होली के मौके पर रखे गए हैं. अब स्टाफ उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. साथ ही चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा हर साल इन तीनों नन्हे शावकों का जन्मदिन मनाने का फैसला भी लिया गया है. इनके जन्मदिन में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा.