ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल पानी पीने के बहाने मेडिकल स्टोर संचालक के घर में घुसकर बदमाशों ने नाबालिग बेटे को डरा धमकाकर जेवरात और 50 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए. आरोपी पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी में रहने वाली रेखा राजपूत और उनके पति यशवंत राजपूत मेडिकल स्टोर संचालक है, पति सुबह दुकान चले गए थे और दोपहर में रेखा मकान पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए चली गई थी. घर में 12 साल का बेटा देवेश अकेला था, लुटेरे उसी वक्त घर पर आए, उन बदमाशों में से एक बाइक पर बैठा था, दोनों ने दरवाजा खटखटाया. बेटे देवेश से कहा प्यास लगी है, पानी पिलाओ. अनजान लोगों को प्यासा समझकर देवेश उनके लिए पानी लेने चला गया तो दोनों बदमाश उसके पीछे घर के अंदर घुस गए और बच्चे को डरा धमका कर अलमारी से सोने के जेवरात और 50 हजार की नगद लेकर फरार हो गए.
लेकिन यह तीनों बदमाश पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.