ग्वालियर। जिले में एक मजदूर महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. यहां घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र का गिरगांव पहाड़ी के पीछे की है. घटना के वक्त महिला का पति खेतों में पानी देने के लिए गया हुआ था. उसी वक्त वारदात को अंजाम दिया गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
20 साल की महिला अपने पति के साथ एक फार्म हाउस पर मजदूरी करती है और वहीं पर रहती है. इसी फार्म हाउस पर भीम जाटव, हरमोहन और एक नाबालिक काम करते हैं. पीड़िता का पति बुधवार की देर रात करीब 12 बजे खेत में पानी देने के लिए मोटर चालू करने गया हुआ था. पति के जाने के बाद तीनों आरोपी वहां पर पहुंचे और पीड़िता का मुंह बंद कर उसके हाथ पैर बांध दिए उसके बाद हरमोहन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच उसके पति को मोटर चालू कर वापस आता देखा तो आरोपी वहां से भाग गए.
पति ने उसकी हालत देख तो उसे मुक्त किया और पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. जहां महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कोर्ट में उन्हें पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.