ग्वालियर। जिले के रायरू स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है. जिसके चलते 31 मई तक 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रद्द की गई ट्रेनों में कुछ साप्ताहिक हैं और कुछ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ट्रेन रद्द होने की वजह से 200 से ज्यादा यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करवा लिए दिये हैं.
झांसी से नई दिल्ली चलने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन को भी 30 मई तक दिल्ली से आगरा के बीच चलाने का प्लान किया गया है. इंटरलॉकिंग के दौरान ये ट्रेनें रद्द रहेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, मिलेनियम एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, कोल्हापुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस नागपुर, अमृतसर नागपुर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, पातालकोट एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस