ग्वालियर। रविवार की रात कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह के मकान में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बीती रात चोरों ने घर में धावा बोलकर लाखों रुपए के गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता रामसेवक सिंह के बेटे धर्मवीर, माधव नगर स्थित अपने मकान में अकेले रहते हैं. बीती रात वो किसी पार्टी में चले गए थे. जब सुबह 4 बजे लौटे, तो उन्होंने देखा कि, आधी रात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये सब देख उन्होंने तुंरत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक धर्मवीर की पत्नी पहले से ही दिवाली त्योहार के चलते मायके गई हुई थीं, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें-सदियों पुरानी परंपरा के लिए योद्धाओं ने घंटों पुलिस को छकाया, छिप-छिपाकर दागे हिंगोट
पॉश कॉलोनी है माधव नगर
माधव नगर पॉश कॉलोनी है. यहां ब्यूरोक्रेट्स और रिटायरमेंट के बाद कई अफसरो के अलावा व्यापार जगत से जुड़े लोग भी रहते हैं. ज्यादातर घरों में गार्ड तैनात हैं और CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं. पुलिस अब CCTV खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का कोई सुराग लग सके.