ग्वालियर। जिले में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, औसतन हर महीने चोर कुल 21 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर देते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन मकान, दुकान के ताले चटकने का मामला दर्ज ना हो. चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थानो से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तरों में मंथन हो चुका है. लेकिन चोरों पर नकेल कसने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बन पाया है.
रोजाना औसत 70 हजार की चोरी
शहर में पिछले एक महीने में पुलिस ने शहर और देहात थानों में चोरी के करीब 77 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें चोरों ने मकान और दुकान के ताले चटका कर लाखों का माल समेटा है. हर दिन चोर सेंध लगाकर करीब 70 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर देते हैं.
शहर में झांसी रोड अव्वल
कुछ चुनिंदा मामलों को छोड़ दें, तो ज्यादातर वारदातें पुलिस के लिए अबूझ पहेली जैसे हो गई हैं. खास बात ये है कि, देहात से ज्यादा चोरों का फोकस शहर में है पिछले दिनों में झांसी रोड इलाका 11 मामलों के साथ अव्वल रहा है, वहीं महाराजपुरा 8 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर, जबकी 6 मामलों के साथ गोला का मंदिर तीसरे नंबर पर रहा हैं.
सितंबर 2019 में हुईं सबसे ज्यादा चोरियां
देहात थानों में आए चोरी के मामलों की बात करें, तो पिछले एक माह में भितरवार थाने में 3, उटीला थाने में 2, डबरा थाने में 2 जबकी पनिहार थाना में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं साल 2019 की बात की जाए, तो जिले में अगस्त में सबसे ज्यादा 163, जबकी सितंबर में सबसे कम 79 मामले दर्ज हुए हैं.