ग्वालियर। एक ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है तो वहीं शहर में चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. क्योंकि शहर की पुलिस इस समय गहरी नींद में सोई हुई है और यही कारण है कि आए दिन चोरी करने वाले बदमाश अपने हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है कि जिस दिन शहर में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हो. आज तो महाराज कहे जाने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में सेंधमारी कर डाली. यह चोर जयविलास पैलेस के महल में घुसे और रियासत कालीन बैंक के दफ्तर में रखें रियासत कालीन सिक्के और प्रापर्टी के कागजात चोरी कर ले गए.
महिलाओं की हाथ की सफाई, टॉप्स से भरा बॉक्स चोरी
जरूरी रिकॉर्ड और कंप्यूटर का CPU चोरी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. घटना का पता आज दोपहर में तब चला है, जब सफाई के लिए कर्मचारी ने रिकॉर्ड रूम का ताला खोला. ग्वालियर शहर में इन दिनों आम लोग ही नहीं बल्कि राजा महाराजा के महल भी चोरों से पूरी तरह असुरक्षित है. यही वजह है कि बुधवार को जय विलास पैलेस की रानी महल में चोरों ने रिकॉर्ड रूम में सेंधमारी कर डाली और चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर जरूरी रिकॉर्ड और कंप्यूटर का CPU चुरा ले गये. घटना का पता आज दोपहर में तब लगा जब सफाई के लिए कर्मचारियों ने रिकॉर्ड रूम का ताला खोला. बताया जा रहा है कि 10 साल पहले भी इसी रिकॉर्ड रूम में चोरों ने धावा बोला था और वह इस रिकॉर्ड रूम से कुछ फाइलें और पुराना सामान ले गये थे.
मौके पर पहुंचा स्निफर डॉग
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. वहीं स्निफर डॉग से मौके की छानबीन की जा रही है. इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस या नहीं समझ पा रही है कि बदमाश वहां तक कैसे पहुंचे, क्योंकि महल की हर दरवाजे और गेट पर सुरक्षा गार्ड खड़े हुए हैं.