ETV Bharat / state

सब्जियों के बाद दाल ने तोड़ी आम आदमी की कमर,पिछले तीन महीनों में हुई महंगी - एमपी न्यूज

दाल के दामों ने भी आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ा दिया है,अरहर दाल जो 3 महीने पहले 60 रुपए प्रति किलो के आसपास थी. वो अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 10:35 PM IST

ग्वालियर। महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं,अब दाल के दामों ने भी आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ा दिया है,अरहर दाल जो 3 महीने पहले 60 रुपए प्रति किलो के आसपास थी. वो अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई है.


सब्जियों और दालों के दामों में उछाल आने का असर बाजार में दिखने लगा है, जहां इक्का-दुक्का खरीदार ही नजर आ रहे हैं. दरअसल पिछले 3 महीने में ही दालों ने सबसे ज्यादा महंगाई पकड़ी है. सिर्फ मसूर दाल ही 60 रुपए के आसपास है. बाकी सभी दालें 85 से लेकर 100 रुपए तक पहुंच गई हैं.

सब्जियों के बाद दाल ने तोड़ी आम आदमी की कमर


वहीं बाजार में सिर्फ दाल ही नहीं बल्कि सूखे मेवे हो या इलायची सभी ने महंगाई पकड़ रखी है, इलाइची की कीमत तो 4 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. त्योहारों का सीजन आने वाला है. रक्षाबंधन के बाद श्राद्ध पक्ष, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि सहित दीवाली जैसे बड़े त्यौहार आने हैं. इसलिए बाजार में उठाव की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इस उछाल में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है. दाल और सब्जी ने आम आदमी को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है. लोग दुगने पैसे देकर भी आधा राशन ही घर ले जा पा रहे हैं.

ग्वालियर। महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं,अब दाल के दामों ने भी आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ा दिया है,अरहर दाल जो 3 महीने पहले 60 रुपए प्रति किलो के आसपास थी. वो अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई है.


सब्जियों और दालों के दामों में उछाल आने का असर बाजार में दिखने लगा है, जहां इक्का-दुक्का खरीदार ही नजर आ रहे हैं. दरअसल पिछले 3 महीने में ही दालों ने सबसे ज्यादा महंगाई पकड़ी है. सिर्फ मसूर दाल ही 60 रुपए के आसपास है. बाकी सभी दालें 85 से लेकर 100 रुपए तक पहुंच गई हैं.

सब्जियों के बाद दाल ने तोड़ी आम आदमी की कमर


वहीं बाजार में सिर्फ दाल ही नहीं बल्कि सूखे मेवे हो या इलायची सभी ने महंगाई पकड़ रखी है, इलाइची की कीमत तो 4 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. त्योहारों का सीजन आने वाला है. रक्षाबंधन के बाद श्राद्ध पक्ष, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि सहित दीवाली जैसे बड़े त्यौहार आने हैं. इसलिए बाजार में उठाव की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इस उछाल में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है. दाल और सब्जी ने आम आदमी को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है. लोग दुगने पैसे देकर भी आधा राशन ही घर ले जा पा रहे हैं.

Intro:ग्वालियर
महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है पहले सब्जियां तीन गुने चोगुने दामों पर बिक रही है वही अब आम आदमी की थाली से दालें भी दूर होती जा रही है ।दालों की मलिका कही जाने वाली अरहर दाल जो 3 महीने पहले ₹60 के आसपास थी अब बढ़कर ₹100 के करीब पहुंच गई है।


Body:बाजार में उठाव होने से बाजार में भीड़ की जगह इक्का-दुक्का खरीदारी नजर आ रहे हैं दरअसल पिछले 3 महीने में ही दालों ने सबसे ज्यादा महंगाई पकड़ी है सिर्फ मसूर दाल ही ₹60 के आसपास है बाकी सभी दाले 85 से लेकर ₹100 तक पहुंच गई है चाहे सूखे मेवे हो अथवा इलायची सभी में महंगाई का असर पड़ा है इलाइची तो ₹4000 प्रति किलो पहुंच गई है।


Conclusion:दरअसल त्योहारों का सीजन आने वाला है रक्षाबंधन के बाद श्राद्ध पक्ष गणेश चतुर्थी नवरात्रि सहित दिवाली जैसे बड़े त्यौहार आने हैं इसलिए बाजार में उठाव की स्थिति बनी हुई है लेकिन आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है दाल और सब्जी ने आम आदमी को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है लोग दुगने पैसे देकर भी आधा राशन ही घर ला पा रहे हैं इससे दुकानदारों के व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
बाइट संजय खंडेलवाल... किराना कारोबारी
बाइट राहुल... खरीदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.