ग्वालियर। महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं,अब दाल के दामों ने भी आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ा दिया है,अरहर दाल जो 3 महीने पहले 60 रुपए प्रति किलो के आसपास थी. वो अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई है.
सब्जियों और दालों के दामों में उछाल आने का असर बाजार में दिखने लगा है, जहां इक्का-दुक्का खरीदार ही नजर आ रहे हैं. दरअसल पिछले 3 महीने में ही दालों ने सबसे ज्यादा महंगाई पकड़ी है. सिर्फ मसूर दाल ही 60 रुपए के आसपास है. बाकी सभी दालें 85 से लेकर 100 रुपए तक पहुंच गई हैं.
वहीं बाजार में सिर्फ दाल ही नहीं बल्कि सूखे मेवे हो या इलायची सभी ने महंगाई पकड़ रखी है, इलाइची की कीमत तो 4 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. त्योहारों का सीजन आने वाला है. रक्षाबंधन के बाद श्राद्ध पक्ष, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि सहित दीवाली जैसे बड़े त्यौहार आने हैं. इसलिए बाजार में उठाव की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इस उछाल में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है. दाल और सब्जी ने आम आदमी को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है. लोग दुगने पैसे देकर भी आधा राशन ही घर ले जा पा रहे हैं.