ग्वालियर। चंबल अंचल के अस्पताल जया रोग्य चिकित्सालय समूह के लिए आधुनिक एंबुलेंस आई है. इसमें मरीजों को चढ़ाने उतारने में परेशानी नहीं हो इसलिए उसमें स्लाइडिंग स्ट्रेचर लगाई गई है. अस्पताल में पहले की एम्बुलेंस खराब हो चुकी है.
पिछले सप्ताह ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर आए हुए थे उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यहां मौजूद कमियों को दूर करने के अलावा घोषणा की थी कि स्वास्थ्य सुरक्षा के रूप में ग्वालियर को विकसित किया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन जुटाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी. इसके लिए जया रोग्य चिकित्सालय समूह को एक आधुनिक एंबुलेंस दी गई है. हालांकि यह एंबुलेंस ट्रामा सेंटर के बजट में से लाई गई है.
इस आधुनिक एंबुलेंस में स्लाइडिंग स्ट्रेचर की व्यवस्था यानी किसी भी मरीज को घर से एंबुलेंस में शिफ्ट करने या उसे उतारने में कोई समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा एंबुलेंस में दूसरे जरूरी संसाधन भी मौजूद हैं. इस एंबुलेंस की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई गई है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू होने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन सरकार से कुछ और एंबुलेंस की मांग कर रहा है.