ग्वालियर। दो बदमाशों द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में सेंधमारी कर चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी बैंक के पीछे की दीवार को तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान बदमाशों ने बैंक की तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों तिजोरी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके. तिजोरी को तोड़ने की घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच की है. मंगलवार की शाम बैंक का कामकाज खत्म हुआ तो ब्रांच मैनेजर सतेंद्र सिंह पूरी सिक्यूरिट फीचर चेक करने के बाद बैंक में ताला लगाकर घर चले गए. रात करीब 2 बजे के आस-पास चोरी की नियत से दो चोर बैंक में साइड की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे. उन्होंने सबसे पहले अलार्म सिस्टम तोड़ा. फिर बैंक में सभी केबिन की दराज खोलकर खंगाले लेकिन उन्हें दस्तावेजों के अलावा कुछ नहीं मिला. इसके बाद वह बैंक में चेस्ट-1 की तिजोरी के सामने पहुंचे. जहां तिजोरी को सब्बल से तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. करीब 1 घंटे तक प्रयास के बाद वह हिम्मत हार गए और जिस रास्ते से बैंक के अंदर दाखिल हुए थे, उसी रास्ते से वापस चले गए.
बुधवार सुबह बैंक स्टाफ बिंल्डिंग में पहुंचा तो घटना का पता चला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.