ETV Bharat / state

'गमक' के साथ तानसेन समारोह शुरू, गजल गायक तलत अजीज़ ने पेश किए एक से बढ़कर एक नगमे

ग्वालियर में 'गमक' के साथ तानसेन समारोह की शुरुआत हो गई. इसमें देश के जाने-माने गजल गायक तलत अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया.

Tansen samaroh 2019 begin with 'Gamak' in gwalior
ग्वालियर में तानसेन समारोह की शुरूआत
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 12:19 PM IST

ग्वालियर। शहर में विश्व संगीत समागम 'तानसेन समारोह-2019' की शुरुआत हो गई. इसमें 'गमक' का आयोजन इंटक मैदान हजीरा पर आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक तलत अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम 'गमक' का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया. कार्यक्रम के दौरान जब मुंबई के मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने अपनी प्रस्तुति दी, तो उन्हें सुनने वाले उनकी गजलों में गुम से हो गए.

ग्वालियर में तानसेन समारोह की शुरूआत

बता दें कि तानसेन समारोह में कुल 10 संगीत सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इस बार इसमें 6 विदेशी ग्रुप विश्व संगीत की प्रस्तुति देंगे. इनमें ग्रीस, यूएसए, ईरान, चीन, इजराइल और बेल्जियम शामिल हैं. समारोह में 16 गायक और 11 वादक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे. समारोह की खास बात यह होगी कि हर संगीत सभा में ग्वालियर घराने के कलाकारों की खास प्रस्तुति होगी.

ग्वालियर। शहर में विश्व संगीत समागम 'तानसेन समारोह-2019' की शुरुआत हो गई. इसमें 'गमक' का आयोजन इंटक मैदान हजीरा पर आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक तलत अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम 'गमक' का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया. कार्यक्रम के दौरान जब मुंबई के मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने अपनी प्रस्तुति दी, तो उन्हें सुनने वाले उनकी गजलों में गुम से हो गए.

ग्वालियर में तानसेन समारोह की शुरूआत

बता दें कि तानसेन समारोह में कुल 10 संगीत सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इस बार इसमें 6 विदेशी ग्रुप विश्व संगीत की प्रस्तुति देंगे. इनमें ग्रीस, यूएसए, ईरान, चीन, इजराइल और बेल्जियम शामिल हैं. समारोह में 16 गायक और 11 वादक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे. समारोह की खास बात यह होगी कि हर संगीत सभा में ग्वालियर घराने के कलाकारों की खास प्रस्तुति होगी.

Intro:एंकर-ग्वालियर विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह-2019” की पूर्व संध्या पर पूर्वरंग “गमक” का आयोजन इंटक मैदान हजीरा पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक तलक अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी। Body:वीओ--दरअसल कार्यक्रम गमक का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जब मुंबई के मशहूर गजल गायक तलक अजीज ने अपनी प्रस्तुति दी तो उन्हें सुनने वाले दर्शक उनकी गजल को सुन मनरूम हो गए। वही समारोह में कुल 10 संगीत सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस बार 6 विदेशी ग्रुप विश्व संगीत की प्रस्तुति देंगे। इनमें ग्रीस, यूएसए, ईरान, चीन, इजराइल और बेल्जियम शामिल हैं। दरसअल समारोह में 16 गायक और 11 वादक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे। समारोह की खास बात यह रहेगी कि हर संगीत सभा में ग्वालियर के कलाकार या फिर ग्वालियर घराने के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। साथ ही पद्म पुरस्कार से सम्मानित 2 कलाकारों को भी शामिल किया गया है। समारोह की पूर्व संध्या पर गमक इंटक मैदान और समापन गूजरी महल में होगा। 


Conclusion:बाइट-1 राहुल रस्तोगी- डिप्टी डायरेक्टर,संस्कृत कला विभागल

बाइट-2 प्रद्युमन सिंह तोमर -कैबिनेट मंत्री
Last Updated : Dec 17, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.