ग्वालियर। भू-माफिया के बाद अब परिवहन माफिया के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. अवैध बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंबल संभाग के 8 जिलों के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी जैसे जिलों में छापेमारी की गई. हालांकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हैं.
आरटीओ ने अब तक 20 अवैध बसों को जब्त किया है. बिना परमिट और बिना टैक्स के बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं. बसों पर एक करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है. परिवहन विभाग का कहना है कि अंचल में बिना परमिट के करीब 250 बसें चल रही हैं, जो बिना टैक्स दिए संचालित हो रही हैं.