ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर इलाके में निर्माणाधीन होटल ला सफायर में प्रशासन की पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद गुपचुप तरीके से होटल प्रबंधन ने लिफ्ट खोलने की कोशिश में एक मजदूर जख्मी हो गया है.
भू-माफिया राजू कुकरेजा और ललित नागपाल द्वारा सिटी सेंटर इलाके में एक आलीशान होटल बनाया जा रहा था, इसे बिना अनुमति के बनाया जा रहा था. जिसके बाद प्रशासन ने इसे 10 हफ्ते पहले जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की थी. लेकिन होटल पूरी तरह से नहीं गिराया जा सका था. क्षतिग्रस्त इमारत को खतरनाक घोषित किया गया था. बावजूद इसके होटल प्रबंधन ने उसमें लगी नई लिफ्ट को खोलने की कोशिश की जिसमें 5 मजदूर लगाए गए थे.
लेकिन लिफ्ट की रेलिंग की रस्सी अचानक टूट गई जिससे लिफ्ट के ऊपर काम कर रहा राजू विश्वकर्मा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में उसका एक हाथ टूट गया है और पैरों में भी चोटें आई हैं. उसे स्थानीय आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को जानकारी मिली तो उसने भी घायल के बयान दर्ज करे पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. क्षतिग्रस्त इमारत में काम करने की अनुमति किसी को भी नहीं है इस इमारत को विस्फोट विशेषज्ञ सरवटे द्वारा गिराया जाना था.