ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आने से माहौल गर्मा गया है. बीबीए में पढ़ने वाले 1 छात्र ने अपने सीनियर पर पिछले 2 महीने से मारपीट करने और रैगिंग करने का आरोप लगाया है. छात्र की शिकायत पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जीवाजी प्रबंधन और पुलिस अधीक्षक से की है. इस बीच बुधवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें फरियादी और आरोपी छात्रों को तलब किया गया.
फरियादी छात्र रूबल सिंह गुर्जर ने कमेटी के सामने एक बार फिर अपने आरोपों को दोहते हुए कहा कि बीबीए छठवें सेमेस्टर के छात्र ध्रुव सिंह गुर्जर और उसके साथियों ने मंगलवार को क्लास खत्म होने के बाद पहली मंजिल पर रखे गमले को नीचे गिरा दिया. जिससे वह बाल-बाल बच गया. घटना के समय फरियादी छात्र रूबल नीचे खड़ा था. इसके बाद छात्रों ने उसके साथ मारपीट भी की. रूबल का आरोप है कि ध्रुव और उसके साथी पिछले 2 महीने उसे परेशान कर रहे हैं और शिकायत करने पर कॉलेज जाना बंद कराने की धमकी दे रहे हैं.
बुधवार को छात्र की शिकायत मिलते ही एंटी रैगिंग कमेटी की आनन-फानन में बैठक बुलाई गई. जिसमें रूबल और आरोपी छात्र ध्रुव सिंह पहुंचे. वहीं ध्रुव सिंह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज किया है. वहीं रूबल ने अपने आरोपों को दोहराया है और ध्रुव सहित उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग की है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.