ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी ने भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र में सबसे युवा चेहरे को तरजीह देते हुए देवाशीष जरारिया पर दांव खेला है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की जो सूची जारी हुई, उसमें भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र से ग्वालियर के रहने वाले और दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहे देवाशीष जरारिया को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
टिकट मिलने पर देवाशीष ने कहा कि भिंड में हर बार विरोधी पार्टी चेहरा बदल देती हैं. लंबे अरसे से भिंड सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार उनकी कोशिश होगी कि वह भिंड की मुख्य समस्या पलायन को रोकने की कोशिश करेंगे. वहां बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विकास की दूसरी सुविधाओं को बढ़ाने की भी कोशिश करेंगे, ताकि भिंड का पिछड़ापन दूर किया जा सके.
भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष ने कहा कि उनका मुकाबला भाजपा की पूर्व विधायक संध्या राय से है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि पार्टी के विकास के मुद्दे पर जनता उन्हें अपना समर्थन देगी. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वे बाहरी प्रत्याशी हैं, इसलिए लोकल सपोर्ट उन्हें अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि वे विधानसभा चुनाव में काम कर चुके हैं और सभी कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं.
ग्वालियर के पंचशील नगर में रहने वाले देवाशीष जरारिया ने भोपाल से ग्रेजुएशन किया है. वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. वे राजनीति में रुचि रखते हैं. देवाशीष के नाम की घोषणा होते ही उनके घर पर समर्थक पहुंचे और बधाई दी. उन्होंने खुद को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह का आभार व्यक्त किया है.