ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोबारा से केंद्र में भाजपा सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी को अपेक्षा थी कि अप्रैल में चुनाव होगा, इसलिए पहले से ही सभी तैयारियां चल रही थीं.
साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और विकास और सेवा के बल पर पिछली बार से ज्यादा सीटें लाकर फिर से मोदी ही प्रधानमंत्री बनें, पार्टी ये सुनिश्चित करेगी.