ETV Bharat / state

रोशन मिर्जा की ईटीवी भारत से खास चर्चा, कहा- 'मैं अपने समुदाय के हक के लिए लड़ रहा हूं चुनाव' - samajwadi party candidate roshan mirza baig

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया था, जिसमें दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी रोशन मिर्जा से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मिर्जा अभी बैठ जाएं, भविष्य में कांग्रेस टिकट देने पर विचार करेगी. लेकिन सपा प्रत्याशी ने कहा कि वो अपने समुदाय के हक के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Special interaction with SP candidate Roshan Mirza Baig
सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:51 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गई है. जिसे लेकर सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि जो बातचीत का ऑडियो है वो चार से पांच दिन पुराना है. इस पूरे ऑडियो वायरल पर ईटीवी भारत ने सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग से खास बातचीत की है.

सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग से ईटीवी भारत की बातचीत

10 लाख रुपए का दिया था ऑफर

ईटीवी भारत से सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग ने बताया कि यह ऑडियो चार-पांच दिन पुराना है. इस वीडियो में खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुझसे फार्म खींचने की बात कही है. उन्होंने (दिग्विजय सिंह) कहा इस बार विड्रॉल कर लो, मैं तुम्हें आगे जाकर पार्टी का टिकट दिलवा दूंगा. रोशन मिर्जा बेग का कहना है कि अभी भी कांग्रेस की कई कार्यकर्ताओं की फोन आ रहे हैं कि आप चुनाव न लड़े और चुनाव न लड़ने पर मुझे 10 लाख रुपए देने का ऑफर भी कर रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय के हक की लड़ाई

सपा प्रत्याशी रोशन बेग मिर्जा का कहना है यह कांग्रेस को कहीं ना कहीं डर मुस्लिम वोट का है, क्योंकि मुस्लिम वोट अधिकतर कांग्रेस को वोट करते हैं और यही वजह है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को डर लग रहा है कि ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा कि वोट ना कट जाएं. साथ ही उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ पा रहा है. सपा प्रत्याशी ने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत की और वह अपने समाज के हक की लड़ाई के लिए आगे आये हैं. आज रोशन मिर्जा आगे आये हैं, कल कोई और आगे आएगा. इसलिए उनको (कांग्रेस) डर है कि कहीं न कहीं जो मुस्लिम वोट हैं वह उनसे छूट जाएगा.

वायरल ऑडियो पर बोले दिग्विजय सिंह, BJP जैसा लालच प्रलोभन नहीं, सामान्य बातचीत है

दिग्विजय सिंह ने कहा विड्रॉल करें

सपा प्रत्याशी ने कहा कि खुद दिग्विजय सिंह ने उन्हें टिकट विड्रॉल करने की बात कही और जब मैंने उनसे कहा कि हमें और हमारे समाज को उपेक्षा का शिकार करना पड़ रहा है तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं आगे जाकर तो में पार्षद का टिकट दिलवा दूंगा. भले ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुझे टिकट विड्रॉल करने की बात कही है लेकिन मैं ( रोशन मिर्जा बेग) पीछे नहीं हटूंगा. सपा पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है.

ग्वालियर विधानसभा से निर्णायक भूमिका में मुस्लिम वोट

गौरतलब है कि ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील शर्मा उम्मीदवार हैं और ग्वालियर विधानसभा में मुस्लिम वोट काफी निर्णायक भूमिका में हैं. ग्वालियर विधानसभा में 15 से 20 हजार मुस्लिम वोट हैं. इस वजह से दिग्विजय सिंह को डर लग रहा है कि सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग कहीं ना कहीं मुस्लिम वोट को डायवर्ट करेगा और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी को होगा. यही वजह है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा वेग से टिकट विड्रॉल करने का दबाव बना रहे हैं.

दिग्विजय सिंह और रोशन मिर्जा को लेकर बातचीत

ग्वालियर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें दिग्विजय सिंह सपा प्रत्याशी को फोन करके घर बैठने के लिए बोल रहे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी से कहा है कि 'तुम अपने टिकट को विड्रॉ कर लो और आगे जाकर मैं पार्षद का टिकट दिलवा दूंगा.' बताया जा रहा है कि ये ऑडियो उस समय का है, जब नामांकन दाखिल किए जा रहे थे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो व्यक्ति ग्वालियर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग हैं.

ऑडियो वीडियो पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई

ऑडियो के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी रोशन मिर्जा से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मिर्जा अभी बैठ जाएं, भविष्य में कांग्रेस टिकट देने पर विचार करेगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये सामान्य बातचीत है, इसमें लालच प्रलोभन जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं है, जैसा कि भाजपा करती है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गई है. जिसे लेकर सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि जो बातचीत का ऑडियो है वो चार से पांच दिन पुराना है. इस पूरे ऑडियो वायरल पर ईटीवी भारत ने सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग से खास बातचीत की है.

सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग से ईटीवी भारत की बातचीत

10 लाख रुपए का दिया था ऑफर

ईटीवी भारत से सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग ने बताया कि यह ऑडियो चार-पांच दिन पुराना है. इस वीडियो में खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुझसे फार्म खींचने की बात कही है. उन्होंने (दिग्विजय सिंह) कहा इस बार विड्रॉल कर लो, मैं तुम्हें आगे जाकर पार्टी का टिकट दिलवा दूंगा. रोशन मिर्जा बेग का कहना है कि अभी भी कांग्रेस की कई कार्यकर्ताओं की फोन आ रहे हैं कि आप चुनाव न लड़े और चुनाव न लड़ने पर मुझे 10 लाख रुपए देने का ऑफर भी कर रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय के हक की लड़ाई

सपा प्रत्याशी रोशन बेग मिर्जा का कहना है यह कांग्रेस को कहीं ना कहीं डर मुस्लिम वोट का है, क्योंकि मुस्लिम वोट अधिकतर कांग्रेस को वोट करते हैं और यही वजह है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को डर लग रहा है कि ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा कि वोट ना कट जाएं. साथ ही उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ पा रहा है. सपा प्रत्याशी ने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत की और वह अपने समाज के हक की लड़ाई के लिए आगे आये हैं. आज रोशन मिर्जा आगे आये हैं, कल कोई और आगे आएगा. इसलिए उनको (कांग्रेस) डर है कि कहीं न कहीं जो मुस्लिम वोट हैं वह उनसे छूट जाएगा.

वायरल ऑडियो पर बोले दिग्विजय सिंह, BJP जैसा लालच प्रलोभन नहीं, सामान्य बातचीत है

दिग्विजय सिंह ने कहा विड्रॉल करें

सपा प्रत्याशी ने कहा कि खुद दिग्विजय सिंह ने उन्हें टिकट विड्रॉल करने की बात कही और जब मैंने उनसे कहा कि हमें और हमारे समाज को उपेक्षा का शिकार करना पड़ रहा है तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं आगे जाकर तो में पार्षद का टिकट दिलवा दूंगा. भले ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुझे टिकट विड्रॉल करने की बात कही है लेकिन मैं ( रोशन मिर्जा बेग) पीछे नहीं हटूंगा. सपा पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है.

ग्वालियर विधानसभा से निर्णायक भूमिका में मुस्लिम वोट

गौरतलब है कि ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील शर्मा उम्मीदवार हैं और ग्वालियर विधानसभा में मुस्लिम वोट काफी निर्णायक भूमिका में हैं. ग्वालियर विधानसभा में 15 से 20 हजार मुस्लिम वोट हैं. इस वजह से दिग्विजय सिंह को डर लग रहा है कि सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग कहीं ना कहीं मुस्लिम वोट को डायवर्ट करेगा और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी को होगा. यही वजह है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा वेग से टिकट विड्रॉल करने का दबाव बना रहे हैं.

दिग्विजय सिंह और रोशन मिर्जा को लेकर बातचीत

ग्वालियर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें दिग्विजय सिंह सपा प्रत्याशी को फोन करके घर बैठने के लिए बोल रहे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी से कहा है कि 'तुम अपने टिकट को विड्रॉ कर लो और आगे जाकर मैं पार्षद का टिकट दिलवा दूंगा.' बताया जा रहा है कि ये ऑडियो उस समय का है, जब नामांकन दाखिल किए जा रहे थे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो व्यक्ति ग्वालियर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग हैं.

ऑडियो वीडियो पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई

ऑडियो के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी रोशन मिर्जा से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मिर्जा अभी बैठ जाएं, भविष्य में कांग्रेस टिकट देने पर विचार करेगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये सामान्य बातचीत है, इसमें लालच प्रलोभन जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं है, जैसा कि भाजपा करती है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.