ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान किसान आंदोलन पर बयान दिया था, जिससे नाराज होकर बुधवार को किसान आंदोलन समर्थक और सीटू कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग की.
मंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर दिया था बयान
सीटू कार्यकर्ता और किसान आंदोलन के समर्थकों ने बुधवार को रेसकोर्स रोड स्थित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के आवास पर पहुंचे. उन्होंने वहा नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा था कि कानून में क्या कमी है, कोई किसान नेता बताने के लिए तैयार नहीं है. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि भीड़ के इकठ्ठे होने से कानून वापन नहीं हुआ करते.
कृषि मंत्री के बंगले के बाहर धरना देने की मांगी अनुमति, प्रशासन ने किया इनकार
केंद्रीय कृषि मंत्री के इस बयान से नाराज होकर सीटू कार्यकर्ता और किसान नेता केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास पर पहुंच गए. सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून की कमियों की प्रतियां बनाकर जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. प्रदर्शन के दौरान सीटू नेताओं ने कहा कि जब नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री बने थे, तो ग्वालियर का बेटा होने के नाते सभी को उन पर गर्व था, लेकिन किसानों की हित की बात न करके वह अपना यह गौरव खो देंगे.