ग्वालियर। तीन भारतीय महिला उद्यमियों को एयरस्वी फेलोशिप कार्यक्रम के लिए चुना गया है. तीन विजेता महिलाओं में शहर की रहने वाली श्रद्धा सिन्हा खरे भी शामिल है. एयरस्वी फेलोशिप कार्यक्रम के तहत श्रद्धा को अमेरिका की यात्रा करने और वैश्विक स्तर पर कामयाब कंपनियों के साथ काम करने का अनुभव और अवसर मिलेगा.
ऐसे हुई कंपनी रेडी टू ईट ड्राई फूड पैकेट्स की शुरूआत
ग्वालियर के बलवंत नगर में रहने वाली श्रद्धा सिन्हा बताती है कि शादी के बाद 16 साल तक उन्होंने हाउसवाइफ की तरह जीवन गुजारा. लेकिन उन्होंने सोचा कि इतनी पढ़ाई लिखाई के बाद भी यू हाउसवाइफ बने रहना ठीक नहीं है इसलिए साल 2016 के आखिरी महीने में उन्होंने एक कंपनी खोली. कंपनी का नाम इन इंस्टेंट रसोई रखा गया. इस कंपनी के माध्यम से उन्होंने विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों को भारतीय खाना उपलब्ध कराने की सूची तैयार की.
श्रद्धा बताती है शाकाहारी लोग जब विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें खाने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे श्रद्धा की कंपनी रेडी टू ईट ड्राई फूड पैकेट्स तैयार करती है. इन पैकेट्स को केवल पानी में उबालकर खाया जा सकता है. श्रद्धा ने जब यह फूड पैकेट तैयार किये तो इनको लेकर उनके पास कोई मार्केट नहीं था. लेकिन उसी समय उनके पास एक एयरस्वी में पार्टीसिपेट करने के लिए मेल आया. इस फेलोशिप में स्टार्टअप इंडिया में रजिस्टर्ड महिला उद्यमियों को शामिल किया गया था. पहले सेमिनार में शामिल होने के लिए गई तो वहां एक टूरिस्ट कंपनी से उनका टाइअप हुआ और उस टूरिस्ट कंपनी ने उनसे 3000 फुट पैकेट ट्रायल बेसिस पर मांगे जो श्रद्धा ने उन्हें उपलब्ध कराएं.
श्रद्धा घर बैठी महिलाओं को भी देगी बढ़ावा
श्रद्धा बताती है कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों को फूड पैकेट्स बहुत ज्यादा पसंद आए जिसके बाद श्रद्धा का उस कंपनी के साथ टाइअप हो गया. इसके साथ ही श्रद्धा जल्दी क्लाउड किचन का काम भी शुरू करने जा रही है. इसके पीछे श्रद्धा का उद्देश्य है कि जो महिलाएं घर में रहती हैं वह घर बैठकर ही खाना तैयार कर स्विगी और जोमैटो जैसी ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से अपने हाथ का स्वाद लोगों तक पहुंचा सकती है. श्रद्धा का मानना है कि इस फेलोशिप के माध्यम से उनकी बिजनेस को नई ऊंचाइयां मिलेगी.
एयरस्वी फेलोशिप का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना
एयरस्वी फेलोशिप कार्यक्रम उधमिता के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण पर अखिल भारतीय रोड शो टीआईई ग्लोबल मार्केट प्रोग्राम है. इसे भारत स्थित अमेरिकी दूतावास का समर्थन हासिल है. इनका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. साथ ही लैंगिक समानता को भी बढ़ावा देना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है.