ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत शहर के हर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में मौसमी बीमारियों से निपटने की एक विशेष प्रकार की दवा वितरित की जाती है. इस बार भी संक्रामक बीमारियों के मरीजों की लाइन लगने लगी हैं, लेकिन शासन की ओर से अभी तक प्रिवेंशन के तौर पर पिलाई जाने वाली दवा का वितरण शुरू नहीं हो सका है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शासन के आदेश के बाद जल्द ही दवा का वितरण शुरू किया जायेगा.
⦁ तीन सालों से प्रदेश की हर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में बारिश के पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए एक विशेष प्रकार की दवा का वितरण किया जाता है.
⦁ इनमें डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां शामिल हैं.
⦁ इस दवा के सेवन से मरीजों में इन रोगों के पनपने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है.
⦁ जो लोग मौसमी बीमारी की चपेट में होते हैं, वे भी जल्द ही स्वस्थ हो जाते हैं.
⦁ पिछले साल बारिश की शुरूआत में ही इस मेडिसिन का वितरण शुरू हो गया था.
⦁ इस विशेष प्रकार की दवा को तीन चार तरह के मिश्रण से तैयार किया जाता है.
⦁ ये पूरी तरह से होम्योपैथिक है.
⦁ संभवत जुलाई के पहले सप्ताह में इस दवा की उपलब्धता आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में हो सकेगी.