ETV Bharat / state

कांग्रेस में शामिल हुईं संजू जाटव ने सीएम पर बोला हमला, विधायक अरविंद भदौरिया पर भी लगाया ये आरोप - Gohad Assembly Seat

विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सिसायी घमासान मचा हुआ है. नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में आई संजू जाटव ने अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया पर निशाना साधा और आरोप लगाए.

Sanju Jatav
संजू जाटव
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:53 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों में दलबदल का दौर जारी है. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में आईं संजू जाटव ने अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया पर निशाना साधा और आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब वे कांग्रेस ज्वाइन कर रही थीं तब से लेकर अब तक अरविंद भदौरिया उन्हें मिलने के लिए फोन लगा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वो मुझे बुझी ट्यूब लाइट कहते हैं तो फिर फोन क्यों लगा रहे हैं.

बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं संजू जाटव ने शिवराज सिंह पर बोला हमला

कांग्रेस नेत्री संजू जाटव ने कहा कि जब वे बीजेपी में थीं तब उन्होंने बीजेपी के लिए तनमन और धन से काम किया, लेकिन शिवराज सरकार ने उनकी सुध लेना छोड़ दी. 2 साल तक पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया. साथ ही उनके पति गजराज जाटव पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा दिए, लेकिन अब संजू जाटव ने कहा है कि वह सच्ची लगन ओर सेवा के लिए कांग्रेस में आयी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें गोहद सीट से टिकट देगी तो ठीक है. अगर टिकट नहीं भी मिलेगी तो भी वो पार्टी के लिए काम करेंगी.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों में दलबदल का दौर जारी है. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में आईं संजू जाटव ने अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया पर निशाना साधा और आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब वे कांग्रेस ज्वाइन कर रही थीं तब से लेकर अब तक अरविंद भदौरिया उन्हें मिलने के लिए फोन लगा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वो मुझे बुझी ट्यूब लाइट कहते हैं तो फिर फोन क्यों लगा रहे हैं.

बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं संजू जाटव ने शिवराज सिंह पर बोला हमला

कांग्रेस नेत्री संजू जाटव ने कहा कि जब वे बीजेपी में थीं तब उन्होंने बीजेपी के लिए तनमन और धन से काम किया, लेकिन शिवराज सरकार ने उनकी सुध लेना छोड़ दी. 2 साल तक पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया. साथ ही उनके पति गजराज जाटव पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा दिए, लेकिन अब संजू जाटव ने कहा है कि वह सच्ची लगन ओर सेवा के लिए कांग्रेस में आयी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें गोहद सीट से टिकट देगी तो ठीक है. अगर टिकट नहीं भी मिलेगी तो भी वो पार्टी के लिए काम करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.