ग्वालियर। शहर में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना हेलमेट के वाहन चला रहे महिला और पुरुष चालकों से वचन पत्र भरवाया. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों ने निशुल्क हेलमेट भी बांटे. इस दौरान महिला-पुरुषों को गुलाब का फूल देकर यातायात पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया.
परिवहन विभाग की ARTO रिंकू शर्मा ने फूलबाग चौराहा पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत शहर में बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चला रहे महिला-पुरुष चालकों को रोक कर उनसे वचन पत्र भरवाया गया.
वाहन चालकों का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया ये अभियान एक अच्छी शुरुआत है. अगर हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो इससे हमारी और सामने वाले की सुरक्षा भी होगी.