ग्वालियर। शहर के बेहद व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े एक व्यापारी के साथ कट्टे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने बैंक से कारोबारी का पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर 3 लाख रुपये लूट लिए. ये पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर लूटपाट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि फर्नीचर कारोबारी मनोज मंगल ने मोती महल स्थित बैंक की शाखा से तीन लाख रुपए निकाले थे. दो बाइक सवार बैंक से ही कारोबारी का पीछा कर रहे थे. हुजरात पुल से चंद कदम पहले बदमाशों ने कारोबारी को रोका और डिक्की में रखे पैसे लेकर फरार हो गए.
ये पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई हैं. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी के साथ हुई घटना पर रोष जताया है.