ग्वालियर। शहर के महाराजपुर थाना इलाके में रहने वाले रिटायर्ड फौजी गुरुवार रात रात अपने कमरे में थे. वह लगातार कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. रात में उन्होंने जान देने की कोशिश की. इसी दौरान परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में देखा तो हड़कंप मच गया. तुरंत परिवार वाले उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए. इसके बाद जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी लगातार डिप्रेशन में चल रहा था.
3 माह पहले पुजारी ने किया रेप : रिटायर्ड फौजी के टेंशन की वजह दर्दनाक वारदात है. 3 महीने पहले उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. कॉलोनी में ही रहने वाले एक मंदिर के पुजारी पर दुष्कर्म और न्यूड वीडियो बनाने का मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद ही यह रिटायर फौजी डिप्रेशन में चल रहा था. दुष्कर्म की घटना के बाद लगातार पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. लेकिन परिजनों ने किसी प्रकार दोनों को शांत किया.
Must read: ये खबरें भी पढ़ें... |
नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप : जनवरी 2023 को रिटायर फौजी के पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ था. महिला ने शिकायत की थी कि वह रोज मंदिर जाती थी. एक दिन जब महिला ने बताया घर में कुछ परेशानियां हैं तो मंदिर के पुजारी ने पूजा करने के लिए कहा. उसके बाद महिला ने पूजा कराने के लिए मंदिर के पुजारी को घर बुलाया. पुजारी उसके घर पहुंच गया. उसके बाद पुजारी ने महिला से कहा कि गंगाजल पी लो, आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. जब उसने गंगाजल पिया तो उसके बाद वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो वह पूरी तरह निर्वस्त्र थी और उसके बाद उसे महसूस हुआ उसके साथ दुष्कर्म हुआ है.