ग्वालियर। लंबे अरसे से भीषण गर्मी और उमस से परेशान ग्वालियर के लोगों को शनिवार की सुबह राहत मिल गई है. आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शुरु हुआ बारिश का सिलसिला 11 बजे तक चलता रहा. उम्मीद के उलट सितंबर के महीने में 55 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
उड़ीसा के तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. हवा का रुख जैसे ही उत्तर की ओर हुआ वैसे ही इसका असर देखने को मिला और सुबह 6 बजे से ही बारिश रुक रुक कर होती रही. बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, ग्वालियर अंचल के लिए अगस्त का महीना बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन सितंबर में अपेक्षाकृत कम बारिश होती है.
लगातार चार घंटे की बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया. 55 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड होने के साथ अब बारिश का आंकड़ा साढ़े छह सौ एमएम से ऊपर पहुंच गया है, जबकि औसत बारिश 790 mm है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी ये सिलसिला एक-दो दिन और जारी रहेगा.